वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनाँक 12.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना परिसर मे थाना कार्यालय, महिला हैल्प डैस्क, मिशन शक्ति केन्द्र, आदि का मुआयना किया गया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय व थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह मौजूद रहे। महोदय द्वारा थाना कार्यालय में महिला हेल्प डेस्क/मिशन शक्ति केन्द्र से सबंधित अभिलेखों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा से संबंधित कार्यवाही, पीड़िता सहायता, परामर्श कार्य तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित गतिविधियों एवं अभिलेखों की स्थिति को चैक किया गया।