Wednesday, 17-12-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान व देहात क्षेत्रों में बड़े ही जोशो खरोश के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी हुजूर की आमद मरहबा के नारों से गूंज पूरा शहर

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर और देहात क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़े ही जोशो खरोश के साथ मनाया गया। जूलूस मुहल्ला चाहशीरी के मदरसा गुलामाने रसूल से शुरू शुरू हुआ ये एक विशाल जुलूस दर्जनों झाकियों और धार्मिक नारों के साथ निकाला गया। जुलूस निकालने से पूर्व नगर के मुहल्ला

शहबाजपुर, कटरा, गोपालगंज, हरनातकिया, दहलीज, मिर्धाटोला, चाहशीरी, काजी मुहल्ला, मोहिउद्दीनपुर, पट्टी यकीन मुहम्मद से लोग डीजे पर झाकियों के साथ मदरसा गुलामाने रसूल पहुंचे।

मदरसे से स्कूली बच्चों ने जुलूस में भाग लिया। ये विशाल जुलूस मदरसा गुलामाने रसूल से शुरू होकर मुहल्ला चौधरी, तहसील गेट, पठानटोला, बाजार विल्सनगंज, नवादा, शहबाजपुर पहुंच कर समाप्त हो गया। इस बार जुलूस ने एक रिकॉर्ड कायम किया जुलूस की लंबाई कई किलोमीटर में देखी गई। शहर के हर मोहल्ले में जहां-जहां से जुलूस गुजर रहा था वहां लोगों ने लंगर का इंतजाम किया था कोल्ड ड्रिंक पानी के पाउच फ्रूट्स आदि के लोग लंगर कर रहे थे।

जुलूस में धार्मिक झंडो के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया गया। जुलूस में पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ, मीर हैदर अली ,वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन, वासित अली, हाफिज इरफान, निहालुद्दीन, जमालुद्दीन, शाहिद अली खानू, गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू,जमशेद अली, शरीफ उद्दीन, हाफिज अशफाक हुसैन, हाफिज रफीक, हाफिज राहत अली, हाफिज खलीक उर रहमान उर्फ बाबू, हाफिज आरिफ, हाफिज कारी शाहिद रजा, वाहिद हुसैन, इख्तियार अली, आदि मौजूद रहे। जुलूस के दौरान पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह मये पुलिस फोर्स व महिला पुलिसकर्मी सहित तैनात रहे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp