Wednesday, 17-12-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मेरठ जोन को बरेली जोन ने हराया ! 26 वीं वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता में बरेली जोन की बल्ले-बल्ले ! एडीजी रमित शर्मा ने विजयी टीम को किया सम्मानित

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। छब्बीसवीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बरेली जोन ने मेरठ जोन को हराकर विजय पताका फहरायी। नौ दिसम्बर से बारह दिसम्बर तक कमिश्नरेट कानपुर में छब्बीसवीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 12 जोन की टीमों ने हिस्सा लिया। सैंतीसवीं वाहिनी पीएसी के ग्रीनपार्क स्टेडियम, डीएवी कॉलेज ग्राउंड पे प्रतियोगिता के मुकाबले हुए। कुल 11 मैच खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबलों में मेरठ जोन ने प्रयागराज जोन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में बरेली जोन ने पीएसी पूर्वी जोन को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाइनल मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में बरेली जोन एवं मेरठ जोन के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में मेरठ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेली जोन ने शानदार टीमवर्क व अनुशासन के साथ ही साथ उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए मात्र 18.5 ओवरों में 172 रन बनाकर मेरठ जोन को शिकस्त दी। मेरठ जोन को पराजित कर बरेली जोन ने प्रतियोगिता की चल बैजयन्ती, विजेता शील्ड एवं मेडल अपने नाम किए। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बरेली जोन टीम के अवनीश चपराना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कमल चंदेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, विकास राघव सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक एवं वाहिद अली सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए। बरेली जोन का गौरव बढ़ाने पे मंगलवार को एडीजी रमित शर्मा ने बरेली जोन टीम के खिलाड़ियों का जोन मुख्यालय में सम्मान किया। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने कहा है कि खेल ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो खिलाड़ियों को बहुत आगे ले जाने में समर्थ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पे खिलाड़ी अपनी पहचान बनाते हैं। पुलिस परिवार की काफी खेल प्रतिभायें आगे निकली हैं। हाल ही में दीप्ति शर्मा ने खेल जगत में अपनी बेहतर परफॉर्मेंस के बूते यूपी पुलिस का मान बढ़ाया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp