Wednesday, 17-12-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मिशन शक्ति : यूपी के बरेली एसएसपी ने तीन थानों के मिशन शक्ति केंद्रों पे चलाया कार्रवाई का चाबुक ! कोतवाली को चेतावनी जारी ! प्रेमनगर व कैंट मिशन शक्ति केंद्र के सभी पुलिस कर्मी तत्काल प्रभाव से हटाये गये, स्पेशल री-ट्रेनिंग पर जायेंगे

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली जनपद के एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को कड़ा कदम उठाते हुए तीन मिशन शक्ति केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई का हंटर चला दिया है। केंद्रों में तैनात पुलिस कर्मियों पे एक्शन की गाज गिरा दी है। मिशन शक्ति को लेकर यूपी सरकार खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासी गंभीर हैं। मिशन शक्ति के जरिये आधी आबादी की सुरक्षा व सम्मान योगी सरकार की प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है। अच्छा खासा बजट मिशन शक्ति के नाम पर खर्च होता है। शुक्रवार को पुलिस कप्तान बरेली अनुराग आर्य ने मिशन शक्ति अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं की गूगल मीट के जरिये महत्त्वपूर्ण गोष्ठी की। आईपीएस अनुराग आर्य ने महिला सुरक्षा, शिकायतों के त्वरित निस्तारण, संवेदनशील व्यवहार, रजिस्टरों के बेहतर रखरखाव, जनजागरूकता कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन पे जोर दिया है। गोष्ठी के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों की समीक्षा करते हुए कप्तान ने कड़े तेवर दिखाये हैं। कप्तान की समीक्षा में थाना कोतवाली बरेली की मिशन शक्ति टीम की कई लापरवाही सामने आयीं। विशेषकर रजिस्टरों में प्रविष्टयां अध्यावधिक रखने में शिथिलता बरतने पर एसएसपी ने कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी है। शुक्रवार को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने भी कोतवाली बरेली के मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। एसएसपी ने भविष्य में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण करने, पर्याप्त रुचि लेकर मिशन शक्ति के कर्तव्यों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करने के कड़े निर्देश दिए हैं। मिशन शक्ति केंद्रों में कार्य में शिथिलता बरतने पर थाना कैंट, थाना प्रेमनगर के मिशन शक्ति केन्द्रों में नियुक्त पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को स्पेशल री ट्रेनिंग पे भेजा गया है। अग्रिम आदेश तक ये पुलिस कर्मी विशेष प्रशिक्षण में शामिल होंगे। एसएसपी ने जिलेभर के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारियों व सम्बंधित मातहत अफसरों से कहा है कि किसी भी स्तर पे लापरवाही, देरी, उदासीनता या फिर संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp