Wednesday, 17-12-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सांसद आदित्य यादव कल 6 जुलाई को आ रहें है बदायूं ,दियोरी में मिलेंगे शोकाकुल परिवार से।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

जगत पाल यादव

==========

बदायूं (जे.आई.न्यूज) जनपद के सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने अवगत कराया कि सांसद आदित्य यादव कल 6 जुलाई को बदायूं आ रहे हैं जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के निर्देशन अनुसार सपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ सबसे पहले दातागंज थाना क्षेत्र के गॉव दियोरी निवासी हरिराम पुत्र शिवचरन पाल की 10 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

        ततपश्चात सपा द्वारा चलाये जा रहे 'PDA पेड' व्रक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सपा पिछड़ा वर्ग पकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एव 'PDA पेड' व्रक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी डॉ राजपाल कश्यप के साथ दातागंज क्षेत्र के हर्रेनगला में व्रक्षारोपण करेंगे।

          इसके पश्चात सांसद आदित्य यादव लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न राजनैतिक एवं निजी कार्यक्रमो में भाग लेंगे। तथा अपने आवास पर सपा कार्यकर्ता एवं जनता से भेंट करेंगे। एवं रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने आवास पर करेंगे।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp