एक्शनमोड में एडीजी : मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया एडिशनल डीजी रमित शर्मा ने ! पीड़िताओं को लगायी कॉल, निस्तारण प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण का लिया फीडबैक ! जिम्मेदारों को जोन पुलिस प्रमुख के कड़े दिशा निर्देश
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आधी आबादी से सम्बंधित मामलों को पूरी संजीदगी से लिया जाए। महिला अपराधों में संलिप्त अपराधी खुले आसमान के नीचे नजर ना आयें। यूपी पुलिस के एडीजी रमित शर्मा ने जनपद बरेली में शहर कोतवाली अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को जिम्मेदारों को ये निर्देश दिए हैं। योगी सरकार की टॉप प्राथमिकता में शुमार महिला सुरक्षा के बाबत प्रदेशभर में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किये गए। मिशन शक्ति केंद्रों के कामकाज की समीक्षा का आगाज करते हुए एडीजी रमित शर्मा ने अपने दौरे की शुरुआत बरेली जनपद से कर दी है। एडीजी जोन ने मिशन शक्ति केंद्र कोतवाली बरेली के रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया। शिकायतों का निस्तारण भी हो रहा है, या सब कुछ औपचारिकताभर चल रहा है ये जानने को एडीजी ने पीड़िताओं से मोबाइल पे सीधे बात कर फीडबैक लिया। शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से लेकर प्रगति तक की समीक्षा की। एडीजी ने एसपी सिटी बरेली मानुष पारीक, सीओ सिटी वन आशुतोष शिवम व एसएचओ कोतवाली सुरेश गौतम समेत मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी को महिला सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। एडीजी रमित शर्मा महिला सुरक्षा व महिला सम्मान को लेकर काफी समय पहले ही विभिन्न खास टॉपिक पे एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। मुरादाबाद, बदायूँ, अमरोहा, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, संभल, बरेली, शाहजहाँपुर जिलों को एडीजी के स्पष्ट निर्देश हैं कि रात्रि के समय सुरक्षा नजरिये से महिलाओं, बच्चियों को महिला फोर्स संग उनके घर तक पहुंचाया जाए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।